हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KANGRA: शादी के दौरान लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट, बिन दुल्हन लौटे बाराती - भटोली में शादी में मारपीट

हिमाचल के फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मिंता के गांव भटोली में बुधवार की रात लड़की की शादी के दौरान लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट की. जिससे लड़की के दो चाचा व एक ताया को काफी चोटें आई हैं. ऐसे में दूल्हे व बारात को बिन दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा.

शादी के दौरान लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट
शादी के दौरान लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट

By

Published : Feb 23, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 8:44 PM IST

फतेहपुर में शादी के दौरान लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा केउपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मिंता के गांव भटोली में बीती रात दुल्हन लेने आए लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों पर जानलेबा हमला कर दिया. जिस कारण लड़की के दो चाचा व एक ताया को काफी चोटें आई हैं. पंचायत प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने बताया भटोली गांव में करीब 6 किलोमीटर दूर के गांव परौल में बारात आई थी. इस दौरान रिबन कटाई उपरांत हुए छोटे से झगड़े की बात ने इतना भयंकर रूप ले लिए की बारात में आए कुछ लोगों ने दुल्हन के चाचा व ताया पर जानलेबा हमला करते हुए घायल कर दिया.

जिसकी रिपोर्ट दुल्हन के परिजनों ने पुलिस चौकी रैहन में दर्ज करवा दी है. वहीं, जांच अधिकारी संजीव ने बताया की शादी के दौरान हुई घटना में शादी वाली लड़की के दो चाचा व एक ताया को चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया की शादी के दौरान हुई फोटोग्राफी के माध्यम से लड़की के परिजनों ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है, बाकि इस घटना में कौन-कौन शामिल था इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

वहीं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना घटने के बाद हमलावर तो वहां से भाग निकले, लेकिन बाकि बारात वहीं पर रुकी रही व इस जिद्द पर अड़ी रही कि वो दुल्हन को साथ लेकर जाएगी, लेकिन दुल्हन ने ही साथ जाने से मना कर दिया. जिस पर सुबह के वक्त बारात व दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस जाना पड़ा.

वहीं, शादी के दौरान हुई उक्त घटना की क्षेत्र में काफी निंदा हो रही है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि शादी के दौरान मारपीट को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में ऐसी घटिया हरकत करने की सोच रखने वाले लोगों में कानून का डर बना रहे. वहीं किसी की बेटी की आंखों में आंसू न आए.

ये भी पढ़ें:सत्ता संभालते ही CM सुखविंदर सिंह के लिए सिरदर्द बनकर आया था सीमेंट विवाद, दो माह की कसरत के बाद ऐसे सुलझा मामला

Last Updated : Feb 23, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details