कांगड़ा: जिला कांगड़ा केउपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मिंता के गांव भटोली में बीती रात दुल्हन लेने आए लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों पर जानलेबा हमला कर दिया. जिस कारण लड़की के दो चाचा व एक ताया को काफी चोटें आई हैं. पंचायत प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने बताया भटोली गांव में करीब 6 किलोमीटर दूर के गांव परौल में बारात आई थी. इस दौरान रिबन कटाई उपरांत हुए छोटे से झगड़े की बात ने इतना भयंकर रूप ले लिए की बारात में आए कुछ लोगों ने दुल्हन के चाचा व ताया पर जानलेबा हमला करते हुए घायल कर दिया.
जिसकी रिपोर्ट दुल्हन के परिजनों ने पुलिस चौकी रैहन में दर्ज करवा दी है. वहीं, जांच अधिकारी संजीव ने बताया की शादी के दौरान हुई घटना में शादी वाली लड़की के दो चाचा व एक ताया को चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया की शादी के दौरान हुई फोटोग्राफी के माध्यम से लड़की के परिजनों ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है, बाकि इस घटना में कौन-कौन शामिल था इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.