धर्मशाला: जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में कोतवाली बाजार, सिविल लाइन, श्याम नगर में उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विकास खंड इंदौरा की ग्राम पंचायत हलेड़ के हलेड़, विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत नेरटी के मछयाल/योल चूड्था, विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत मूहल के हरड़ ठाकुरद्वारा, ग्राम पंचायत मझीण के जमण मैरा और विकास खण्ड फतेहपुर के बाड़ी इत्यादि स्थानों पर भी उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी हैं.
21 जनवरी तक करें आवेदन
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि उपरोक्त स्थानों पर उचित मूल्य की दुकान के लिए सहकारी सभा/शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जो कि उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हों, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो (ग्राम पंचायत का प्रधान/उप प्रधान/वार्ड सदस्य/जिला परिषद के वार्ड सदस्य, नगरपालिका समिति/नगर निगम का पार्षद, विधानसभा का सदस्य न हो), से उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी, 2020 तक जिला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.
विभाग ने यह रखी न्यूनतम शर्तें