कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा में हैं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कांगड़ा जिले के खडूल में जगत तारणी माता मंदिर के रजत जयंती समर्पण समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए अटूट श्रद्धा का केंद्र है. उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के पास लोग जाते नहीं बल्कि बुलावा आता है तभी जाते हैं. इसी कारण मुझे यहां आने का मौका मिला है.
'नशे के कारण पवित्रता हो रही है खंडित':राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है. यहां लोगों का देवी-देवताओं पर अटूट विश्वास और आस्था है, जो लोगों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है उन्होंने कहा कि देवभूमि की यह पवित्रता बनाये रखने के लिए हम सबको योगदान देना चाहिए. उन्होेंने कहा कि नशे के कारण यह पवित्रता खंडित हो रही है. हम सबको मिलकर इसके प्रति अभियान छेड़ना चाहिए तथा हमारे गांव नशे से मुक्त हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए.
'पर्यटन क्षेत्र को हो रहा है लाभ':उन्होंने स्थानीय लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. राज्यपाल ने मंदिर के संयोजक और संस्थापक राकेश कुमार द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से अपनी संस्कृति, समाज और संस्कारों को पोषित करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि धार्मिक व्यक्तित्व के राकेश शर्मा ने अपने परिवार के साथ यहां मंदिर स्थापित कर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ष अपने पैतृक गांव मे उत्सव के रूप में स्थापना दिवस मनाने से यहां पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ हो रहा है.