धर्मशाला:स्कूली छात्रों के मन से गणित विषय का भय दूर करने के लिए कांगड़ा के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक अनूठी पहल की है. इंदौरा उपमंडल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली के गणित प्रवक्ता विजय कुमार ने गणित विषय में बच्चों की रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल रामानुजन मैथ्स लैब की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से वे गांव-गांव जाकर बच्चों को व्यवहारिक रूप से गणित के प्रश्नों को हल करना सिखाएंगे. डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने आज उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला से मोबाइल रामानुजन मैथ्स लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके एसडीएम इंदौरा विनय मोदी भी उनके साथ रहे. (Mobile Ramanujan Maths Lab) (Dharamshala Math Lab)
डॉ निपुण जिंदल ने प्रवक्ता विजय कुमार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों की गणित विषय में रूचि बढ़ेगी, साथ ही अन्य शिक्षकों के लिए भी यह प्रेरणास्पद है। भारत के महान गणितज्ञ श्री रामानुजन के नाम पर इस पहल की शुरुआत की गई है. डॉ जिंदल ने प्रवक्ता विजय कुमार को उनकी इस पहल के लिए मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि विजय कुमार के प्रयासों से मोहटली स्कूल में रामानुजन मैथ्स पार्क की स्थापना भी की जा रही है. इसमें वहां के प्रधानाचार्य का भी बड़ा सहयोग रहा है. (DC Dr Nipun Jindal)