पालमपुर:कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 महीनों से कांगड़ा जिले का गोपालपुर चिड़ियाघर (Gopalpur Zoo) बंद चल रहा था, वहीं अब सोमवार से यह चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. जिला में कोविड-19 (Covid-19) के डेल्टा वर्सन (Delta Version) आ जाने के बाद चिड़ियाघर में अधिक स्टाफ मुस्तैद कर दिया गया है. जो चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक करेगा.
नियमों की अनुपालना करने पर होगा जुर्माना
मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही चिड़ियाघर में प्रवेश मिल पाएगा, यदि कोई बिना मास्क अंदर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसे कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. सभी पर्यटकों को चिड़ियाघर के अंदर कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.
पिछले 2 माह से बंद पड़ा था चिड़ियाघर
वन मण्डल अधिकारी हमीरपुर (Forest Divisional Officer Hamirpur) राहुल एम रोहाणे ने बताया कि वन्य प्राणी से लगाव रखने वाले लोगों और दूर दूराज से आने वाले पर्यटकों का इंतजार आज से खत्म हो गया. पिछले 2 माह से चिड़ियाघर बंद था. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद लगातार भारी तादात में सैलानी मुख्य द्वार से निराश होकर वापिस लौट रहे थे. लेकिन सोमवार से अब चिड़ियाघर सैलानियों के लिए खोल दिया गया है.