पालमपुर: अमेरिका के चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पालमपुर के गोपालपुर चिड़ियाघर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वन्य प्राणियों के व्यवहार पर निगरानी रखी जा रही है. यहां एक शेर का जोड़ा और 14 तेंदुओं के अतिरिक्त कई अन्य वन्य प्राणी को रखा गया है. हिमालयन ब्लैक बियर भी यहां रखे गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते पहले ही चेतना केंद्र गोपालपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी विभाग धर्मशाला प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अमेरिका के चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सावधानी बरती जा रही है. गोपालपुर प्राकृतिक चेतना केंद्र में वन्य प्राणियों की नियमित निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं.