हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुशासनयुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि:अनुराग ठाकुर - एक बेहतरीन बजट

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए रिफॉर्म्स से देश के आर्थिक महाशक्ति बनने का द्वार खुलने की बात कही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी दृढ़ता से महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पित है और इसी का परिणाम है कि बजट 2021-22 में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है.

Anurag Thakur
Anurag Thakur

By

Published : Feb 19, 2021, 6:21 PM IST

धर्मशालाः केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए रिफॉर्म्स से देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की अपील की है.

मोदी सरकार ने किए 1991 से भी ज्यादा रिफॉर्म-अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने व सवा सौ करोड़ देशवासियों का भविष्य संवारने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है. भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने वर्ष 1991 से भी ज्यादा रिफॉर्म्स किए हैं.

'भ्रष्टाचार मुक्त सरकार भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि'

कोल, मिनरल ,पॉवर, रक्षा क्षेत्र, सिविल एविएशन, सोशल इन्फ्रा प्रोजेक्ट, स्पेस और एटॉमिक एनर्जी के उन सभी क्षेत्रों में हमने ऐसे बड़े रिफॉर्म्स किए हैं जो भविष्य में सशक्त ,समर्थ व समृद्ध भारत की इबारत लिखेगा. भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि सुशासनयुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है. पहले दिल्ली से लेकर शिमला के सत्ता गलियारों में जिन दलालों- बिचौलियों की तूती बोलती थी उनका सफाया करने का काम मोदी सरकार ने किया है.

'बजट में नए सुधार लाने की कोशिश'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने इस बार के बजट में विकास के नए अवसरों को बढ़ाने, हमारे युवाओं के लिए नई ओपनिंग, मानव संसाधनों के लिए एक नया उच्च स्तर, बुनियादी ढांचे के लिए नए क्षेत्रों को विकसित करने, प्रौद्योगिकी की ओर चलने और इस बजट में नए सुधार लाने के दृष्टिकोण की कोशिश की है.

'महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पित है सरकार'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी दृढ़ता से महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पित है और इसी का परिणाम है कि बजट 2021-22 में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है. महिलाओं के लिए चलाई जा रही विशिष्ट योजनाओं के लिए 28,600 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. पोषाहार योजना के लिए वर्ष 2020-2021 के लिए 35,600 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा काल में लाया गया यह एक बेहतरीन बजट है और इसका मकसद भारत की आर्थिक व्यवस्था को आने वाले समय में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना व विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था में लाकर खड़ा करना है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में जुवेनाइल होम्स में रह रहे हैं 23 बच्चे, ऐसे रखा जाता है ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details