हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट: 2400 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, हर सौ मीटर के दायरे में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 2400 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. हर सौ मीटर के दायरे में पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा.

इन्वेस्टर मीट: 2400 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, हर सौ मीटर के दायरे में तैनात रहेंगे पुलिस जवान

By

Published : Nov 1, 2019, 9:57 AM IST

धर्मशाला:जिला मुख्यालय धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 2400 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. इन्वेस्टर मीट के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने का खाका पुलिस विभाग ने तैयार किया है. इन्वेस्टर मीट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से धर्मशाला शहर को सात जोनों में विभाजित किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि करीब 18 सेक्टरों में शहर को बांटा जाएगा. हर सेक्टर के प्रभारी इंस्पेक्टर होंगे, जबकि हर जोन का दायित्व डीएसपी लेबल के अधिकारी को सौंपा जाएगा. इसके अलावा अलग से क्यूआरटी की छह टीमों सहित 40 मोटर साइकिलों का एक दस्ता भी तैनात किया जाएगा. धर्मशाला शहर सहित हर प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरों से आने-जाने वाले पर नजर रखी जाएगी. इन्वेस्टर मीट के मद्देनजर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं.

वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न हो, इसके लिए प्रशासन व पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 2400 के लगभग पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, जो कि हर 100 मीटर की दूरी पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details