हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बनेर खड्ड के किनारे मृत मिली युवती की हुई शिनाख्त, कल होगा पोस्टमार्टम, जांच में जुटी है पुलिस - एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

बुधवार को कांगड़ा की बनेर खड्ड के किनारे मृत मिली युवती की पहचान हो गई है. युवती पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थी. हालांकि मौत के कारणों की योल पुलिस अभी जांच कर रही है. युवती के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.

Girl found dead Near Chamunda Temple in Kangra Identified.
चामुंडा मंदिर के पास मृत मिली लड़की की हुई पहचान.

By

Published : Jun 8, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 6:47 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में चामुंडा मंदिर के पास बीते बुधवार को बनेर खड्ड के किनारे मृत मिली युवती की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवती पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थी. युवती के परिजनों ने धर्मशाला पहुंचकर शव की शिनाख्त की है. युवती की पहचान खुशप्रीत सिंह, उम्र 22 वर्ष, पुत्री जगतार सिंह, लुधियाना, पंजाब के तौर पर हुई है. वहीं, मृतका का पोस्टमार्टम टांडा अस्पताल में शुक्रवार को किया जाएगा.

बस की टिकट के जरिए की पहचान:बता दें कि बुधवार को मां चामुंडा मंदिर में बनेर खड्ड के किनारे स्थानीय लोगों ने युवती का शव पड़ा देखा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस स्टेशन धर्मशाला के तहत पड़ती पुलिस चौकी योल में दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लिया. युवती के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे युवती की पहचान हो सके. पुलिस को युवती के पास सिर्फ बस के कुछ टिकट मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए युवती की पहचान की.

3 दिन से परिवार से नहीं था कोई कॉन्टैक्ट:इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले कल जो एक अज्ञात शव पुलिस को बरामद हुआ था, इसको लेकर योल पुलिस ने शव के पाेस से जो बस के टिकट मिले थे, उससे यह अंदाजा लगाया कि इस युवती ने लुधियाना से अपना सफर शुरू किया था. वहीं, लुधियाना में इसके तीन कांटेक्ट भी निकले हैं.

एसपी ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने इसकी पहचान कर ली है. युवती के परिजन धर्मशाला पहुंच चुके हैं. युवती की पोस्टमार्टम शुक्रवार को धर्मशाला अस्पताल की बजाए टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. उन्होंने बताया कि युवती अपने परिजनों से घर से बोलकर निकली थी कि वो किसी लॉ फर्म में इंटरव्यू देने के लिए जा रही है. उसके बाद से इसका कोई कॉन्टैक्ट अपने परिवार वालों से नहीं हुआ है. उन्होंने बताया की अभी तक कि हुई जांच में यही निकालकर सामने आया है कि यह युवती अकेले ही लुधियाना से सफर कर रही थी.

ये भी पढे़ं:चामुंडा मंदिर के पास मिली युवती की लाश, पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

Last Updated : Jun 8, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details