हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुरू हुआ घृत पर्व, 18 क्विंटल मक्खन से सजी माता की पिंडी - शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुरू हुआ घृत पर्व

घृत पर्व शुरू होने के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं ने 18 क्विंटल मक्खन के साथ सजी माता की पिंडी के दर्शन किये. पहले दिन मक्खन रूपी पिंडी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजरी भरी. माता की पिंडी पर मक्खन का लेप लगाने का कार्य मंगलवार शाम करीब सात बजे शुरू हो गया और रात बारह बजे तक मक्खन का कार्य चलता रहा. इसके बाद पिंडी को मेवों के साथ सजाया गया.

Ghrit festival started in Shaktipeeth Bajreshwari Devi temple, शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुरू हुआ घृत पर्व
शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी

By

Published : Jan 15, 2020, 11:13 PM IST

कांगड़ा:जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व शुरू हो गया है. पर्व शुरू होने के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं ने 18 क्विंटल मक्खन के साथ सजी माता की पिंडी के दर्शन किये. पहले दिन मक्खन रूपी पिंडी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजरी भरी.

आगामी छह दिन तक श्रद्धालुओं का हुजूम माता के दरबार में लगा रहेगा. वहीं, मक्खन से श्रृंगार का कार्य बुधवार सुबह पांच बजे समाप्त हुआ और उसके बाद माता की आरती हुई. देर रात तक मंदिर परिसर में चले भगवती जागरण को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु जुटे. माता की पिंडी पर मक्खन का लेप लगाने का कार्य मंगलवार शाम करीब सात बजे शुरू हो गया और रात बारह बजे तक मक्खन का कार्य चलता रहा. इसके बाद पिंडी को मेवों के साथ सजाया गया.

शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी

वहीं इस दौरान माता श्री बज्रेश्वरी देवी के मंदिर में तीन रूपों में पूजा होती है. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुशील कुमार व पंडित अरुण कुमार ने बताया माता की पिंडी के साथ भद्रकाली व एकादशी की पिंडी पर भी मक्खन चढ़ाया गया है, जबकि स्थापित सिंह वाहनी की पिंडी पर भी मक्खन से श्रृंगार किया गया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- शिमला जल प्रबंधन निगम की हुई बैठक, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details