हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माता बज्रेश्वरी देवी में घृत पर्व की तैयारियां पूरी, 30 क्विंटल घी से होगा मां की पिंडी का श्रृंगार

शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व के लिए तैयार किए जाने वाले मक्खन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान में देने का सिलसिला जारी है. उत्सव मनाने के लिए मंदिर प्रशासन के पास लगभग 30 क्विंटल से देसी घी पहुंच चुका है.

Ghrit festival in Bajreshwari temple kangra
घृत पर्व बज्रेश्वरी मंदिर

By

Published : Jan 12, 2020, 3:11 PM IST

कांगड़ा: शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. घृत पर्व के लिए मक्खन बनाने का कार्य लगातार चल रहा है. मंदिर के पुजारियों ने एक क्विंटल से अधिक मक्खन को तैयार कर लिया है.

साथ ही मंदिर में घृत पर्व के लिए तैयार किए जाने वाले मक्खन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान में देने का सिलसिला जारी है. इसके चलते मंदिर प्रशासन के पास लगभग 30 क्विंटल से अधिक देसी घी पहुंच चुका है.

वीडियो रिपोर्ट

वरिष्ठ पुजारी एवं मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि घी बनाने वाली एक निजी कंपनी ने लगभग 15 क्विंटल देसी घी मंदिर को दान में दिया है. वहीं श्रद्धालु भी लगभग 15 क्विंटल देसी घी मंदिर में दान कर चुके हैं.

बता दें कि बज्रेश्वरी देवी मंदिर का मुख्य आयोजन घृत पर्व है. यह साल में एक बार मकर संक्रांति के दौरान मनाया जाता है. इस पर्व के आयोजन के पीछे कई तरह की मान्यताएं हैं. एक मान्यता के अनुसार जालंधर दैत्य को मारते समय माता के शरीर पर कई चोटें आईं. इन घावों को ठीक करने के लिए माता के शरीर पर घृत का लेप किया गया था.

कहा जाता है कि उस दौरान देवी-देवताओं ने देसी घी को एक सौ एक बार ठंडे पानी से धोकर उसका मक्खन बनाया था और उसे माता के शरीर पर आए घावों पर लगाया था. इस परंपरा को शुरू होने का सही उल्लेख तो नहीं मिलता है, लेकिन सदियों से इसका निर्वहन किया जा रहा है. फल और मेवों से माता की पिंडी का श्रृंगार किया जाता है.

वहीं, प्रदेश सरकार ने हाल ही में इस पर्व को जिला स्तरीय पर्व घोषित कर दिया है, जिसे लेकर पुजारी वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में हड़कंप, प्रशासन ने झांसे में न आने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details