धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला की आम बैठक में फैसला लिया गया था कि किसी को भी धर्मशाला शहर में पोस्टर बैनर लगाने से पहले नगर निगम से इजाजत लेनी होगी. नगर निगम की ओर से तय स्थानों पर ही हार्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद धर्मशाला शहर में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाये जा रहे हैं.
बता दें कि शहर के कुछ स्थानों को पोस्टर बैनर होर्डिंग्स के लिए चुना गया है, लेकिन हर जगह पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. शहर के रेन शेल्टर इसके अलावा अन्य स्थानों पर पोस्टर बैनर लागए गए हैं. नगर निगम प्रशासन की ओर से इनको नोटिस जारी किया जाएगा और फाइन भी लगाया जाएगा.
वहीं, नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा नगर निगम की बैठक में फैसला लिया गया था कि शहर में नगर निगम की ओर से तय किये गए कुछ स्थानों पर होर्डिग्स और बैनर लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी तरीके से भी इसे मंजूर किया गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ पोस्टर हमारे रेन शेल्टर या अन्य स्थानों पर लगा रहे हैं. कोविड का दौर शुरू होने से इस तरफ ध्यान नहीं दे पाए है. उन्होंने कहा कि जो नगर निगम की सूचना का पालन नहीं करता है. उसे नोटिस दिया जाएगा और उस के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर