ज्वालामुखी: कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में पुजारी सभा द्वारा गणपति विसर्जन ब्यास नदी के किनारे कालेश्वर महादेव में धूमधाम से किया गया. सैकड़ों भक्तों ने गणपति विसर्जन में हिस्सा लिया और इस मौके पर पहले विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया.
ज्वालाजी में धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन, कालेश्वर मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन - वार्ड नँबर 2 ज्वालाजी
ज्वालामुखी में पुजारी सभा द्वारा गणपति विसर्जन ब्यास नदी कलेश्वर महादेव में धूमधाम से किया गया. सैंकड़ो भक्तो ने गणपति विसर्जन में हिस्सा लिया और इस मौके पर पहले विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया.
पुजारी सभा प्रधान प्रशांत शर्मा ने बताया कि गणपति विसर्जन धूमधाम से मनाया गया अगले वर्ष भी इसी तरह गणपति पूजन और विसर्जन श्रद्धा और धूमधाम से किया जाएगा. उन्होंने बताया की वार्ड नंबर-2 ज्वालाजी में 11 दिन पहले गणेश जी की स्थापना की गई. इस दौरान यहां पूरे दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम लगातार चलता रहा. 7 वर्षों से लगातार वार्ड नंबर-2 में गणपति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह यहां गणपति का विसर्जन करने से पहले एक दूसरे के साथ गुलाल खेला गया और इसके बाद गणपति को विसर्जन के लिए व्यास नदी में ले जाया गया. जहां भजन कीर्तन करते हुए सभी ने गणपति को विदाई दी. इस मौके पर ज्योति शंकर शर्मा बब्बू, मनीषा शर्मा, पुजारी राजन शर्मा, नितिन, अभिनव और पुजारी वर्ग भी मौजूद रहे.