हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गग्गल एयरपोर्ट का टर्मिनल आधार पर होगा विस्तारीकण, खराब जहाज को भी किया जाएगा ठीक - service block in gagal airport

गगल एयरपोर्ट के प्रस्तावित विस्तारीकरण में एयरपोर्ट को टर्मिनल आधारित बनाया जाएगा. एयरपोर्ट पर ही सर्विस ब्लाक बनेगा, जिसमें जहाज के खराब होने की स्थिति में उसे ठीक किया जा सकेगा.

Gagal Airport
गगल एयरपोर्ट

By

Published : Jan 3, 2020, 8:05 PM IST

धर्मशाला:गग्गल एयरपोर्ट का टर्मिनल के आधार पर विस्तारीकरण होगा. एयरपोर्ट पर ही सर्विस ब्लॉक बनेगा, जिसमें जहाज के खराब होने की स्थिति में उसे ठीक किया जा सकेगा.

वीडियो.

552 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस एयरपोर्ट में कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाने का भी प्रावधान रहेगा. जानकारी के अनुसार गग्गल एयरपोर्ट का प्रस्तावित मास्टर प्लान जारी किया गया है. इस प्लान के तहत 396.05 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा. एयरपोर्ट के लिए कुल 552 एकड़ भूमि इस्तेमाल में लाई जाएगी.

इस दौरान 3010 मीटर गुणा 45 मीटर रनवे का खाका तैयार किया है, जबकि टर्मिनल भवन के लिए 6000 स्क्वेयर मीटर जमीन रखी है. नए प्रस्तावित एयरपोर्ट में अग्निशन केंद्र, टेक्निकल ब्लॉक, हैंगर और कामर्शियल एरिया शामिल रहेगा.

ये भी पढे़ं: जिला किन्नौर में दुकानदारों की मनमर्जी, तय रेट से अधिक बेच रहे सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details