धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन से हिमाचल को दुनिया भर में ब्रांडिंग करने का एक बेहतर अवसर मिला है. यह सम्मेलन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के संकल्प को और आगे बढ़ाने में मददगार होगा. लिहाजा, प्रदेश की सुक्खू सरकार इसे हर तरह से यादगार बनाने में जुटी है.
बता दें कि 19-20 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला आएंगे. हिमाचल में उनके प्रवास को यादगार बनाने के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं. सरकार ने जिला प्रशासन को यह तय बनाने को कहा है कि जी20 समूह के प्रतिनिधियों के लिए यहां सभी इंतजाम चौक चौबंद हों. साथ ही उन्हें हिमाचल और कांगड़ा की विरासत, कल्चर के साथ साथ, खानपान, कला, हैंडीक्राफ्ट से भी रूबरू कराया जाए, ताकि वे यहां की समृद्ध संस्कृति की नई तस्वीर अपने दिन दिमाग में सहेज कर साथ ले जाएं.
स्पष्ट है भविष्य में इसका सीधा लाभ हिमाचल के पर्यटन उद्योग को मिलेगा. DC कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने को संकल्पबद्ध हैं. ऐसे में जी20 समूह के प्रतिनिधियों का यहां आगमन बहुत उत्साहवर्धक है. यह मौका हमें अपने मेहमानों को कांगड़ा और हिमाचल की सांस्कृतिक विशिष्टता, विविधता और सुंदरता से रूबरू कराने का अवसर देगा. यह दुनिया भर में प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मौका है. हमारा प्रयास है कि सम्मेलन में आने वाले मेहमान यहां से प्रदेश की एक अच्छी छवि लेकर जाएं.
DC कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सभी प्रबंधों को अंतिम रूप से जांचने के लिए उन्होंने एडीसी सौरभ जस्सल और एडीएम रोहित राठौर समेत तमाम प्रशासनिक अमले के साथ सोमवार को एयरपोर्ट और आयोजन स्थल का दौरा किया.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल को जी20 की मेजबानी मिलना प्रदेश की सुख की सरकार पर केंद्र के भरोसे और मुख्यमंत्री की धारदार कार्यशैली और कार्यकुशलता का परिणाम है. अपार प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता की दृष्टि से जी20 बैठक के आयोजन के लिए धर्मशाला बेहतर शहर है. प्रदेश सरकार ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी प्रबंध किए हैं.
'धर्मशाला में की गई है खास सजावट': डीसी कांगड़ा ने बताया कि धर्मशाला शहर की खास सजावट की गई है. कांगड़ा एयरपोर्ट की साज सज्जा के अलावा नेशनल हाईवे तथा राज्य सड़कों के दोनों ओर ब्रांडिंग और भवनों को आकर्षक तरीके से सजाने का काम किया गया है. डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाले जी20 सम्मेलन में 'रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग' विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी. इसमें विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे. जी20 सम्मेलन के आयोजन के लिए होटल रेडिसन ब्लू को चिन्हित किया गया है. बैठक के अलावा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रेडिसन ब्लू में ही रहेगी.
ये रहेगा शेड्यूल:डीसी ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे विभिन्न देशों के साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ 18 अप्रैल को कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे. वहां पर उनका हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया जाएगा. साथ ही उन्हें सिड्डू और अन्य हिमाचली पकवान और एप्पल टी, कांगड़ा टी जैसे पेय सर्व किए जाएंगे.