हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में प्रस्तावित G20 बैठक में 70 प्रतिनिधि लेंगे भाग, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा - himachal pradesh news

धर्मशाला में प्रस्तावित जी20 की बैठक 19-20 अप्रैल को होना प्रस्तावित है. इस बैठक में विश्वभर के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसी बैठक की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. (G20 meeting to be held in Dharamshala) (G20 meeting in Dharamshala)

G20 meeting to be held in Dharamshala
G20 meeting to be held in Dharamshala

By

Published : Feb 22, 2023, 6:16 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को जी20 बैठक होगी. जी20 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में भारत सहित दुनियाभर के लगभग 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे. ऐसे में जिला प्रशानस द्वारा अभी से ही तैयारियां की जा रही है. जी20 बैठक की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एल. रमेश बाबू (आईएफएस) ने की. उपायुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भारत सरकार में विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड की निदेशक डॉ. मधु सिन्हा, एसपी कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा, उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

धर्मशाला में प्रस्तावित G20 बैठक में 70 प्रतिनिधि लेंगे भाग

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एल. रमेश बाबू ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जी20 बैठक से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जी20 देशों की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी भारत को मिली है जो कि बड़े ही गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों में जी20 की 200 से अधिक बैठकों का आयोजन होगा. धर्मशाला में भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड और अनुसंधान और नवाचार के जी20 कार्य समूह की बैठक होना प्रस्तावित है.

विदेशी प्रतिनिधि करें स्थानीय संस्कृति का दर्शन:विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि भारत समृद्ध सांस्कृतिक सम्पदा और परम्पराओं से परिपूर्ण देश है. उन्होंने कहा कि यहां प्रत्येक क्षेत्र की अपनी विशेष पहचान, परम्पराएं और तौर-तरीके हैं. उन्होंने कहा कि कई देशों के प्रतिनिधियों के धर्मशाला पहुंचने पर, उन्हें हिमाचल प्रदेश तथा जिला कांगड़ा की पहचान से जुड़े प्रतीकों का अवलोकन करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत और प्रवास के दौरान उन्हें स्थानीय संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों और पारम्परिक तौर-तरीकों से रूबरू करवाया जाए.

आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान है धर्मशाला:बैठक में विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अधिकारियों ने धर्मशाला के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए इसे बैठक के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान बताया. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पहले भी मुख्य सचिवों की बैठक, विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक जैसे बड़े इवेंट आयोजित हुए हैं. ऐसे में जी20 बैठक के आयोजन के लिए भी धर्मशाला उपयुक्त स्थान है.

विदेश मंत्रालय के संयुक्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जी20 बैठक से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की

जी20 की मेजबानी के लिए करेंगे पूरा सहयोग: इस अवसर पर डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जी20 बैठक के आयोजन के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही सभी व्यवस्थाएं की जाएगी. जी20 बैठक का सफल आयोजन हो सके इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जी20 बैठक से धर्मशाला को भविषय में ऐसे और आयोजनों का अवसर मिलेगा.

वहीं, इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार से डॉ. राज कुमार शर्मा, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, डीटीडीओ विनय धीमान, डॉ. एस.वी प्रसन्ना, जी20 सचिवालय विदेश मंत्रालय से गंगा निधि अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल, आरटीओ प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:सीमेंट फैक्टरी बरमाणा में तालाबंदी के दिन कटी 322 गाड़ियों का पहले आएगा नंबर, सीमेंट प्रोडक्शन में लगेगा थोड़ा समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details