नूरपुर/कांगड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को सिविल अस्पताल नूरपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मरीजों को फल वितरित किए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव भवानी पठानिया के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने सभी वार्डों में मरीजों को फल बांट कर प्रधानमंत्री का 69वां जन्मदिन मनाया.
भवानी पठानिया ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है. इसी के तहत मंगलवार को सिविल अस्पताल में मरीजों को फल बांटे है. वहीं, बुधवार को युवा मोर्चा एसडीएम कार्यालय के बाहर सफाई अभियान किया जाएगा.