हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फ से लकदक हुई धौलाधार की पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में हो रही जमकर बारिश - fresh snowfall in himachal

प्रदेश में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश-बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार रात ताजा हिमपात हुआ है. मार्च महीने में धौलाधार पहाड़ियां भी बर्फ से लद गई हैं. धर्मशाला की धौलाधार की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात से सैलानी काफी खुश हैं.

Fresh snowfall in the hills of Dharamshala
Fresh snowfall in the hills of Dharamshala

By

Published : Mar 13, 2020, 3:34 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश-बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार रात ताजा हिमपात हुआ है. मार्च महीने में धौलाधार पहाड़ियां भी बर्फ से लद गई हैं. धर्मशाला की धौलाधार की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात से सैलानी काफी खुश हैं.

गुरुवार सुबह से ही कांगड़ा में बारिश शुरू हो गई और यह क्रम रात भर जारी रहा. हालांकि शुक्रवार सुबह मौसम खुलने की उम्मीद थी, लेकिन दोपहर को फिर से बारिश शुरू होने के साथ पहाड़ियों पर बर्फबारी का क्रम भी लगातारी जारी है. ताजा बर्फबारी से पर्यटन उद्यमियों के चेहरे खिल गए हैं.

वीडियो.

कारोबारियों को उम्मीद है कि अगले माह से शुरू होने जा रहे ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों की आमद में इजाफा होगा. पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से गर्मियों में पानी की समस्या पेश न आने की बात भी कही जा रही है.

वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर दवेंद्र जग्गी ने कहा की इस बार मार्च महीने में हो रही बर्फबारी से जहां आने वाले दिनो में पर्यटन सीजन में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो वहीं इस बार पानी की कमी भी गर्मियों के दिनों में नही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details