हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी प. सुशील रत्न का निधन, शिक्षा मंत्री ने परिवार के प्रति प्रकट की संवेदना - Ministry of Home Affairs of the Government of India

स्वतंत्रता सेनानी प. सुशील रत्न की मृत्यु पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सुरेश भारद्वाज ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की और कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नही होगी.

शिक्षा मंत्री ने परिवार के प्रति प्रकट की संवेदना

By

Published : Jul 27, 2019, 8:36 PM IST

ज्वालामुखी: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को पूर्व कांग्रेस विधायक संजय रत्न के घर पहुंच कर उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी प. सुशील रत्न के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सुरेश भारद्वाज ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की.

बता दें कि सुशील रत्न वर्ष 1985 से 1990 तक खादी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे हैं. इसके बाद वर्ष 2003 से 2007 तक उन्हें स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया गया था. इसके बाद वह 2013 से 2017 तक फिर से इसी पद पर आसीन रहे. वर्तमान में भी वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत स्वतंत्रता सेनानी कल्याण के लिए बनी छह सदस्यीय समीति के सदस्य पद पर आसीन थे.

पंडित सुशील रत्न सामाजिक कार्यों व जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा ही आगे रहते थे. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी कल्याण के लिए भी उन्होंने अपना भरपूर योगदान दिया.

ये भी पढ़े: जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने NH पर लगाया जाम, सरकार पर फूटा गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details