कांगड़ा: ज्वालामुखी के वयोवृद्ध स्वत्रंता सेनानी पंडित सुशील रतन का निधन हो गया. पंडित सुशील रतन ने बीती रात पीजीआई चंडीगढ़ में रात 11.50 मिनट पर अंतिम सांस ली. आज उनके पार्थिव शरीर को ज्वालामुखी लाया जाएगा. पंडित सुशील रतन का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों वह घर में ही गिर गए थे, जिसके चलते उनका ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद उनकी किडनी पर उसका विपरीत असर पड़ना शुरू हो गया था. पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी बिगड़ती सेहत के चलते डायलिसिस चल रहा था. सोमवार को उनका सातवां डायलिसिस था, लेकिन स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने के चलते बीती रात उनका निधन हो गया.