हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन, PGI चंडीगढ़ में ली अंतिम सांस - स्वत्रंतता सेनानी बोर्ड

वयोवृद्ध स्वत्रंता सेनानी पंडित सुशील रतन का निधान हो गया. बीती रात पीजीआई चंडीगढ़ में रात 11.50 मिनट पर पंडित सुशील रतन ने अंतिम सांस ली. पंडित सुशील रतन स्वत्रंता सेनानी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

पंडित सुशील रतन

By

Published : Jun 25, 2019, 11:52 AM IST

कांगड़ा: ज्वालामुखी के वयोवृद्ध स्वत्रंता सेनानी पंडित सुशील रतन का निधन हो गया. पंडित सुशील रतन ने बीती रात पीजीआई चंडीगढ़ में रात 11.50 मिनट पर अंतिम सांस ली. आज उनके पार्थिव शरीर को ज्वालामुखी लाया जाएगा. पंडित सुशील रतन का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि बीते दिनों वह घर में ही गिर गए थे, जिसके चलते उनका ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद उनकी किडनी पर उसका विपरीत असर पड़ना शुरू हो गया था. पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी बिगड़ती सेहत के चलते डायलिसिस चल रहा था. सोमवार को उनका सातवां डायलिसिस था, लेकिन स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने के चलते बीती रात उनका निधन हो गया.

व्यक्तिगत परिचय

पंडित सुशील रतन स्वत्रंतता सेनानी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पंडित सुशील रतन का जन्म 31 मार्च 1924 को गरली में हुआ था. इन्होंने 1985, 1990 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.

सन् 1985 से 1990 तक खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पंडित सुशील रतन वर्तमान में गृह मत्रांलय में भारत सरकार की हाई पावर कमेटी के सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details