हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ममताज पैलेस सूरजपुर में महिलाओं को दिए निशुल्क गैस कनेक्शन - Free gas connections

ममताज पैलेस सूरजपुर में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ममताज पैलेस सूरजपुर में महिलाओं को दिए निशुल्क गैस कनेक्शन

By

Published : Sep 17, 2019, 9:10 AM IST

कांगड़ा: उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ममताज पैलेस सूरजपुर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: पानी की सप्लाई जांचने पहुंचे IPH कर्मी की पहले जमकर पीटा...फिर पालतू कुत्ते से कटवाया

इस दौरान भपू, सनौर, भदरोया, डाह - कुलाड़ा, लोधवां, चलोह, सूरजपुर, मोहटली, कुड़सां, घण्डरां, ठाकुरद्वारा, पराल, चनौर, सुरड़वां, बलीर, माजरा, राजा खासा, मलाहड़ी, मंड मियाणी सहित लगभग 20 गांव के 409 पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर वितरित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details