हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड आर्मी के जवान से ठगी - नगरोटा बगवां गांव की खबर

रिटायर्ड आर्मी के जवान के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आर्मी से सेवानिवृत्त सुरेश कुमार ने बताया कि ठगों ने उसे जाल में फंसा कर ऑनलाइन महाराष्ट्र बैंक का खाता संख्या देकर 2000 रुपये खाते में डलवाए. फिर उन्होंने सिक्योरिटी की नौकरी पक्की और ज्वाइन करने के लिए सुरेश कुमार से 21000 हजार रुपये और खाते में डालने के लिए कहा. जिस पर सुरेश कुमार को कुछ शक हुआ और उसने तुरंत कांगड़ा एयरपोर्ट पर दस्तक दी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 10, 2021, 10:16 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड आर्मी के जवान के साथ ठगी का मामला सामने आया है. कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां गांव के हवलदार सुरेश कुमार जो कि सेना से आठ महीने पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके साछ ठगी हुई है. दलाल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद के लिए नौकरी का फर्जी ऑनलाइन नियुक्ति पत्र लेकर आया और सारी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा इसके बाद वो ठगों के जाल में आ गए और ठगी के शिकार हो गए.

शक होने पर दी कांगड़ा एयरपोर्ट पर दस्तक

आर्मी से सेवानिवृत्त सुरेश कुमार ने बताया कि ठगों ने उसे जाल में फंसा कर ऑनलाइन महाराष्ट्र बैंक का खाता संख्या देकर 2000 रुपये खाते में डलवाए. फिर उन्होंने सिक्योरिटी की नौकरी पक्की और ज्वाइन करने के लिए सुरेश कुमार से 21000 हजार रुपये और खाते में डालने के लिए कहा. जिस पर सुरेश कुमार को कुछ शक हुआ और उसने तुरंत कांगड़ा एयरपोर्ट पर दस्तक दी. एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि आप ठगी का शिकार हो गए हैं, क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई भी नौकरी का प्रावधान नहीं है.

एयरपोर्ट निदेशक ने जालसाजों से दूर रहने की अपील की

निदेशक ने एक बार फिर युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि नौकरी के चक्कर में किसी के बहकावे में न आए. नौकरी के बारे जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करें. निदेशक ने कहा कि इससे पहले भी कई बेरोजगार एयरपोर्ट के नाम पर नौकरी पाने के लिए इन ठगों का शिकार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:एलएसी और सीमाओं को लेकर जागरूक हूं, चीन के बहकावे में न आएं : वीके सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details