एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा. कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में ठगी का मामला सामने आया है. कांगड़ में हनीट्रैप में फंसाकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगे गए हैं. इसी मामले को लेकर बुधवार को पीड़ित व्यक्ति ने एसपी कांगड़ा को शिकायत पत्र सौंपा था, जिसमें पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. उसके बाद उसी आईडी से पैसे मांगने के साथ धमकियां भी दी जाने लगी जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की है.
मामले को लेकर एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि हनी ट्रैप और कई तरह के ट्रैप साइबर माफिया कर रहा है. जिसके बारे में समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी इस तरह का मामला सामने आया है. मामले में एक व्यक्ति का वीडियो बना दिया और फिर उसे ब्लैकमेल किया गया. फिर नकली सीबीआई ऑफिसर व जज बन कर पीड़ित व्यक्ति को मेल की गई. जिसमें शातिरों के झांसे में आकर पीड़ित व्यक्ति ने जमीन बेचकर 18 से 20 लाख रुपये गंवा दिया.
इस घटना में पीड़ित व्यक्ति का पूरा परिवार परेशान हुआ. उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां पुलिस थाना में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पैसा दिलाने में किस किस की भूमिका रही पुलिस इसकी भी जांच करेगी और आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा. एसपी खुशहाल शर्मा ने भी जिला कांगड़ा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सतर्क रहें और किसी को भी अपने बैंक की जानकारी न दें. मोबाइल पर आने वाले लिंक को कभी भी ना क्लिक करें
उन्होंने बताया कि शातिरों द्वारा लुभावने ऑफर देकर लोगों के मोबाइल पर मैसेज किए जाते हैं और लोग लिंक पर क्लिक कर शातिरों के जाल में फंस जाते हैं. उन्होंने बताया कि शातिरों द्वारा लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों के बैंक खातों से सारी रकम निकल ली जाती है. एसपी ने जिले के सभी लोगों को सतर्क व सावधान रहने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें:Cyber crime in Himachal : डेढ़ महीने में 2.68 करोड़ की साइबर ठगी, एक साल में साइबर लुटेरों ने की 798 फ्रॉड कॉल्स