कांगड़ा:पालमपुर में राष्ट्रीयकृत बैंक से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की ठगी मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस संदर्भ में दिल्ली के दो युवाओं को हिरासत में लिया है. ट्रांजिट रिमांड के तहत सोमवार को पालमपुर पुलिस की टीम ने दोनों युवाओं को पालमपुर पहुंचा दिया है.
आरोपियों में शाहदरा दिल्ली निवासी अंकुर और वासुदेवा को हिरासत में लिया गया है. पालमपुर पहुंचाने के उपरांत पुलिस ने आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां उन्हें 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. गौर हो कि 16 जनवरी को पीड़ित ने बैंक प्रबंधन के जरिये पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. इसमें व्यवासायी के खाते से 8 लाख 90 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली गई थी.