नूरपुर:पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के जल्द निर्माण बारे में मीडिया में छपी खबरों से फोरलेन प्रभावितों ने राहत की सांस ली है, लेकिन प्रभावितों को यह डर भी सता रहा है कि सरकार की यह घोषणाएं कहीं अखबारों में सीमित न होकर रह जाएं. ये बात फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
राजेश पठानिया ने कहा कि पिछले 2 सालों से फोरलेन निर्माण से संबंधी घोषणाएं हो रही हैं. ये घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही हैं. उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावित हाल ही में सरकार द्वारा हुई फोरलेन निर्माण की घोषणा से आस लगाए हुए हैं कि इस बार यह घोषणा सिर्फ कागजों में न होकर धरातल पर उतरेगी.
लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने सरकार से मांग की है कि परियोजना का कार्य जल्द से जल्द शुरू करें, ताकि फोरलेन प्रभावित राहत महसूस कर सकें. राजेश पठानिया ने कहा कि फोरलेन परियोजना के निर्माण की घोषणा के बाद कुछ प्रभावितों ने अपनी भूमि के बदले बैंकों से कर्ज लिए थे कि परियोजना बनने पर उससे मिलने वाले मुआवजे से बैंकों का कर्ज चुका देंगे.