हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'फोरलेन निर्माण की घोषणा कागजों में नहीं...धरातल पर चाहिए' - rajesh pathaniya on pathankot mandi fourlane construction work

पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के जल्द निर्माण पर हो रही घोषणाओं पर फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने कहा कि कहीं ये घोषणाएं अखबारों में ही सीमित न होकर रह जाएं

fourlane folk body on fourlane construction work
फोरलेन निर्माण पर फोरलेन लोक बॉडी

By

Published : Feb 6, 2020, 7:21 AM IST

नूरपुर:पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के जल्द निर्माण बारे में मीडिया में छपी खबरों से फोरलेन प्रभावितों ने राहत की सांस ली है, लेकिन प्रभावितों को यह डर भी सता रहा है कि सरकार की यह घोषणाएं कहीं अखबारों में सीमित न होकर रह जाएं. ये बात फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

राजेश पठानिया ने कहा कि पिछले 2 सालों से फोरलेन निर्माण से संबंधी घोषणाएं हो रही हैं. ये घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही हैं. उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावित हाल ही में सरकार द्वारा हुई फोरलेन निर्माण की घोषणा से आस लगाए हुए हैं कि इस बार यह घोषणा सिर्फ कागजों में न होकर धरातल पर उतरेगी.

लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने सरकार से मांग की है कि परियोजना का कार्य जल्द से जल्द शुरू करें, ताकि फोरलेन प्रभावित राहत महसूस कर सकें. राजेश पठानिया ने कहा कि फोरलेन परियोजना के निर्माण की घोषणा के बाद कुछ प्रभावितों ने अपनी भूमि के बदले बैंकों से कर्ज लिए थे कि परियोजना बनने पर उससे मिलने वाले मुआवजे से बैंकों का कर्ज चुका देंगे.

राजेश पठानिया ने कहा कि फोरलेन परियोजना के निलंबित होने से लोगों पर बैंकों का कर्ज हो गया था. इसके कारण फोरलेन लोक बॉडी ने आमरण अनशन किया. इसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कुछ लोगों को बैंकों और कुछ सहूलियत भी दी गयी, लेकिन अब भी कुछ प्रभावितों को बैंकों से कोई भी सहूलियत नहीं मिल रही है. ऐसे लोगों को अपनी भूमि के कुर्की का डर सता रहा है.

पठानिया ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रशासन के पास ले जाने पर बैंक के अधिकारी फोन पर सहूलियत देने की बात करते हैं, लेकिन इस मुद्दे को लेकर बैंक में जाने पर कुछ मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन प्रभावितों को सरकार से मुआवजा मिलने तक बैंकों से सहूलियत दिलाई जाए. वहीं, पठानिया ने फोरलेन परियोजना में प्रभावितों को 2 फैक्टर मुआवजे की मांग भी की.

वीडियो

ये भी पढ़ें: रैहन में रोजगार मेले का आयोजन, भारी संख्या में युवाओं ने लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details