कांगड़ा: नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस की मुहिम जारी है. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पालमपुर पुलिस थाना की टीम ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 26.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को शहीद कैप्टन बतरा कॉलेज के पास नाके पर शक के आधार पर रोका. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 26.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.