पालमपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के चार अधिकारियों को वर्ष 2019-20 के दौरान प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया जाएगा. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर प्रधानाचार्य डॉ. अतुल फुलझेले ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण धीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कुलदीप कुमार अतिरिक्त उपाधीक्षक, विनोद कुमार आरक्षी और सुनील कुमार आरक्षी को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मैडल से नवाजा गया.
प्रधानाचार्य डॉ. अतुल फुलझेले ने बताया कि प्रवीण धीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को बाह प्रशिक्षण, कुलदीप कुमार अतिरिक्त उपाधीक्षक और आरक्षी सुनील कुमार को वाहन चालन (मोटर ड्राइविंग) प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मैडल से नवाजा गया. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय, शिमला के माध्यम से महाविद्यालय को सूचित किया गया है.
बाकी अधिकारियों का भी बढ़ेगा मनोबल