धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाहरी राज्यों से आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कांगड़ा जिले में मंगलवार को पैरा मिलिट्री जवान सहित कोरोना के चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, दो मरीज ठीक भी होकर घर चले गए हैं.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पालमपुर तहसील के दरंग के 31 वर्षीय व्यक्ति जो कि 24 जुलाई को बद्दी से लौटा था वह पॉजिटिव पाया गया. कुल्थी की 50 वर्षीय महिला जो पहले से कोरोना संक्रमित के प्राइमरी कांटेक्ट में थी वह भी पॉजिटिव पाई गई है.
जमानाबाद के 36 वर्षीय पैरा मिलिट्री जवान जो श्रीनगर से आए उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सभी को इलाज के लिए डाढ कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया. इसके अतिरिक्त ढिन्नू गांव की 3 साल की बच्ची भी पॉजिटिव केस के कांटेक्ट में आने से संक्रमित हो गई. परिजन बच्ची के लिए होम आइसोलेशन चाहते हैं. इस मामले को संबंधित बीएमओ देख रहे हैं क्या किया जा सकता है.
डीसी ने बताया कि जिले में मंगलवार को दो मरीज ठीक भी हुए. जिनमें नगरोटा बगवां के 32 वर्षीय व्यक्ति जो कि डाढ में उपचाराधीन थे. मिलिट्री अस्पताल योल में उपचाराधीन 38 वर्षीय जवान शामिल है. दोनों को सात दिन के होम क्वारंटाइन की सलाह देकर घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :जनता ने सरकार को फैसले लेने के लिए चुना है, विवेक से काम करे सरकार- GS बाली