धर्मशाला: कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में शनिवार से कोरोना संक्रमित मरीजों के ऑक्सीजन सहित 40 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस बाबत शुक्रवार को उपायुक्त राकेश प्रजापति तथा सीएमओ गुरदर्शन सिंह ने फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में सुविधाओं का जायजा लिया गया.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड संक्रमण पिछले कुछ दिनों से तेजी से फैल रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार तथा प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. राकेश प्रजापति ने कहा कि पिछले पांच दिनों में कांगड़ा जिला में 3954 नए कोरोना के मामले आए थे तथा इसी अवधि में 85 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-कोविड ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को मिलेगा मानदेय
ऑक्सीजन का किया जा रहा पर्याप्त भंडारण
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जोनल अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कालेज टांडा, आयुर्वेदिक कालेज पपरोला सहित छह विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में ऑक्सीजन का भी पर्याप्त भंडारण किया गया है.