धर्मशाला:पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी शुक्रवार को अपने बेटे ऐश्वर्य कटोच के साथ जिला प्रशासन को 15 हजार मेडिकल किट भेंट करने पहुंची. चंद्रेश कुमारी द्वारा 15 हजार मेडिकल किट एडीएम जिला कांगड़ा को सौंपी गई.
प्रशासन को बांटे 15 हजार किट
चंद्रेश कुमारी ने कहा कि मैंने अपने बेटे से आग्रह किया था कि महामारी काल में मदद मुहैया करवाएं. इस पर हमने निर्णय लिया कि हम कांगड़ा से हैं और कांगड़ा के लोगों की सबसे पहले सहायता करेंगे. इंडियाबुल्स कंपनी के डायरेक्टर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी के बेटे ऐश्वर्य कटोच ने कहा कि हमने अभी कांगड़ा के लिए 25 हजार किट्स का निर्णय लिया है, अभी 15 हजार किट ही आई हैं. कंपनी ने देश भर के लिए 25 लाख किट्स की नीति बनाई है, जहां से भी डिमांड आएगी, वहां कंपनी की ओर से मदद मुहैया करवाई जाएगी. पीएम रिलीफ फंड में भी कंपनी की ओर से सहायता प्रदान की गई है.