कांगड़ा: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. बाली ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि वह शुरू से मांग कर रहे थे कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों की तह तक जांच की जाए.
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि निदेशक की गिरफ्तारी के बाद दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी में जितना समय लग उससे जाहिर है कि किसी ना किसी तरह का दबाव जांच को दबाने के लिए बनाया जा रहा है. बाली ने कहा कि इस समय सरकार को जहां पारदर्शिता अपनानी चाहिए थी वहीं, इस मामले में ढिलाई बरत कर सरकार अपनी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन भाजपा अब इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो लोग इन घोटालों में संलिप्त हैं उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाए जिससे सरकार की नीयत सामने आ सके.