धर्मशाला: उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी समेत आजाद प्रत्याशी ने जहां अपनी हार के लिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री जीएस बाली को अपने निशाने पर ले लिया है.
राजेश कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में दो आजाद प्रत्याशी ऐसे थे, जो कि जिला से संबंधित पूर्व मंत्री के शार्गिद थे. पूर्व मंत्री चाहते तो उन्हें बिठा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसे प्रयास ही नहीं किए, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.
राजेश कपूर ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में इतने बड़े नेता आए थे, जो घूमाते रहे और पिकनिक मनाते रहे. पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए ब्लॉक कांग्रेस को विश्वास में नहीं लिया और प्रत्याशी ने ब्लॉक कांग्रेस से बैठक करके कोई मंत्रणा नहीं की, इसके बावजूद ब्लॉक कांग्रेस ने काम किया.