हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट - Kangra News

ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला पर कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय रतन ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. संजय रतन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग देहरा डिविजन में अपने चहेतों को बिना टेंडर के ही लाखों के काम दिए. यहां बिना काम के ही ठेकेदार को 54 लाख की पेमेंट कर दी गई.

ation on Ramesh Dhwala
विधायक पर आरोप

By

Published : Jun 11, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:20 PM IST

ज्वालामुखी: विधानसभा ज्वालामुखी के पूर्व कांग्रेस विधायक संजय रतन ने भाजपा विधायक रमेश ध्वाला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय रतन ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में बीजेपी नेताओं ने इस भ्रष्टाचार को बढावा दिया है.

संजय रतन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग देहरा डिविजन में बीजेपी के पदाधिकारियों ने अपने चहेतों को बिना टेंडर के ही लाखों के काम दिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक ही ठेकेदार को 5 पैकेज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में दिए गए.

बिना काम किए हुए पैकेज नंबर-298 अघार से कोहलड़ी सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन को लेकर कोई काम नहीं हुआ और इस ठेकेदार को 54 लाख 15 हजार 651 रुपये की पेमेंट की गई.

वीडियो.

संजय रतन ने कहा कि मौजूदा विधायक की छत्र छाया में यह सारा भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारियों पर भी विधायक द्वारा दवाब बनाया जा रहा है. हैरत की बात यह है कि जिस ठेकेदार को PMGSY के तहत काम मिले हैं वो बीजेपी में पदाधिकारी भी है.

पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप.

रतन ने कहा कि इससे बड़ा भ्रष्टाचार का क्या सबूत होगा कि मौक पर सड़क का कार्य हुआ ही नहीं और पैमेंट हो गई. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने इसी ठेकेदार के हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से यह मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो हमने जो खुलासा किया है, सरकार ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग डिविजन देहरा की विजिलेंस जांच करवाए.

यही नहीं संजय रतन ने ये भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. ज्वालामुखी बस अड्डे, बौहण चौक और चंबापतन में टाइल्स बिना टेंडरों के लग रही हैं.

वीडियो.

यह टाइल्स पुत्र मोह में लगवाई जा रही हैं, जिसमें करोड़ों रुपये का फायदा अपने ही परिवार को दिया जा रहा है. ठेकेदारों पर ध्वाला अपने बेटे की फैक्ट्री से इंटरलॉक टाइल्स खरीदने का दवाब बनाकर अपने परिवार को मालामाल करने में लगे हुए हैं. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details