हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री मनकोटिया ने पीएम को लिखा पत्र, कैबिनेट मंत्री के जमीन खरीदने पर जांच की मांग - Former Minister Vijay Singh Mankotia

पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत सीएम जयराम और केंद्र के अन्य मंत्रियों को पत्र लिखकर कांगड़ा जिले में कैबिनेट मंत्री के जमीन खरीदने पर सवाल खड़े किए हैं.

Former minister Mankotia
मनकोटिया ने पीएम को लिखा पत्र,

By

Published : Aug 8, 2020, 7:57 PM IST

धर्मशाला:पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने जिले से संबंधित एक कैबिनेट मंत्री पर भूमि खरीद का आरोप लगाया. मनकोटिया ने कहा भू-संपत्तियां खरीद रहे मंत्री, प्रॉपर्टी डीलर क्यों नहीं बन जाते. उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर 4 हजार कनाल से अधिक भूमि खरीदी गई है. जिसकी सीबीआई से जांच करवाई जाना चाहिए.

मनकोटिया ने इन खरीदी गई भू-संपत्तियों की जांच के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सांसद शांता कुमार, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है.

वीडियो

2018 से जमीन खरीदी जा रही
मनकोटिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा प्रदेश में बड़े स्तर पर भू-माफिया सक्रिय है. मनकोटिया ने कहा कि जिले के एक कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदारों और उनसे जुड़े लोगों के नाम पर जिले के विभिन्न स्थानों पर भूमि खरीदी गई. सरकार को यह जांच करानी चाहिए, जिन लोगों के नाम पर भूमि खरीदी गई है, वह लोग कौन हैं. मनकोटिया ने कहा कि वर्ष 2018 से जमीन की खरीद फरोख्त की जा रही. सरकार को बताना चाहिए कि इतनी भूमि खरीद के पीछे क्या वजह रही और कौन सा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है.

इन्वेस्टर मीट से पहले सक्रीय था भू-माफिया
मनकोटिया ने आरोप लगाया कि जिले में भू-माफिया का बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है. पिछले दो साल से यह क्रम चल रहा है, ऐसे में सरकार ने अभी तक संज्ञान लिया या नहीं. मनकोटिया ने कहा कि पत्र में जो 6 बिंदु दर्शाए गए हैं, उनकी सीएम जयराम ठाकुर सीबीआई जांच कराए. यह भी पता लगाया जाए कि भू-माफिया किसकी शह पर काम कर रहा है. मनकोटिया ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट के दौरान निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था, जबकि इससे पहले से ही भू-माफिया यहां सक्रिय हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details