धर्मशाला: पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रेस से बातचीत करते हुए, सरकार के किए गए कार्यों पर सवाल खड़े किये हैं. शिमला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की गिरफ्तारी पर जीएस बाली ने कहा कि लगातार सरकार को सचेत करने के बावजूद सरकार ने उसे माना नहीं और आज नतीजा सबके सामने है.
जीएस बाली ने कहा कि गिरफ्तार अधिकारी जिस स्तर के हैं, इससे ये लग रहा है कि इसमें सब कुछ सामान्य नहीं है. विजिलेंस को इस मामले में तह तक जाकर जांच करनी चाहिए.
कोरोना संकमित लोगों की बढ़ती संख्या पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि ये चिंताजनक है. बाहरी राज्यों से आए लोग अपने घर आ रहे हैं. सरकार ने बॉर्डर पर इन लोगों की सही से जांच नहीं की. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों को यहां पर काम मिले, ये बात सरकार सुनिश्चित करे. कहीं ऐसा न हो कि बेरोजगारी का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ जाए. इसके लिए सरकार को बेरोजगारी भत्ता तत्काल जारी करना चाहिए.