धर्मशालाः कोरोना महामारी मेंप्रदेश की आम जनता की मदद के लिए बनाई गई कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी की कमान कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को दी गई. कमेटी की कमान बाली को मिलने के बाद आज पूर्व मंत्री ने कांगड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में लोगों को कोरोना की मदद के लिए कांग्रेस ने अपनी प्लानिंग बना कर टीमें पूरे प्रदेश में गठित कर ली गई है. कांग्रेस की सभी ऑर्गेनाइजेशन काम कर रही है. आज कोरोना हेल्प लाइन नम्बर 01892-260038 नम्बर जारी किया और कहा कि 2 दिन में यह हेल्प लाइन नम्बर पूरी तरह से काम करेगा.
24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर करेगा काम
जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके मदद ले सकता है. ये हेल्प लाइन नम्बर 24 घण्टे काम करेगा. वहीं, जिला कांगड़ा में 3 एम्बुलेंस फ्री सेवा भी शुरू की जा रही है. बाली ने कहा कि हमारा मकसद इस समय कोरोना बीमारी से लोगों को बचाना और जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक किट बनाई जा रही है जो पूरे प्रदेश में फ्रंट वॉरियर्स को दी जाएगी. साथ ही पूरे प्रदेश को सैनिटाइज करने का की तैयारी भी की जा रही है.