कांगड़ाः पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उनके कार्यकाल में हुए कामों का ब्यौरा जनता तक पहुंचाने की अपील की है. बाली ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर चुनाव में वोट चाहिए तो उन्हें लोगों के बीच जाना होगा. जीएस बाली कागंड़ा के नगरोटा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
पूर्व परिवहन मंत्री ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश एक बुरे दौर से गुजर रहा है. देश में जो नए कानून लाए जा रहे हैं, इससे देश आगे नहीं, पीछे जा रहा है.देश में इस समय महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन इनकी और ध्यान देने कि बजाय सरकार नए कानून लाकर जनता को परेशान करना चाह रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश कि भाजपा सरकार दो साल पूरे होने का जश्न मना रही है, लेकिन कितने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी ये नहीं बता पा रही है.