हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, जयराम-मोदी सरकार पर भी बरसे - जीएस बाली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया

जीएस बाली कागंड़ा के नगरोटा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जनता को जागरूक करने की बात भी की.

GS Bali addresses congress workers in Kangra
GS Bali addresses congress workers in Kangra

By

Published : Jan 4, 2020, 8:53 PM IST

कांगड़ाः पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उनके कार्यकाल में हुए कामों का ब्यौरा जनता तक पहुंचाने की अपील की है. बाली ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर चुनाव में वोट चाहिए तो उन्हें लोगों के बीच जाना होगा. जीएस बाली कागंड़ा के नगरोटा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

पूर्व परिवहन मंत्री ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश एक बुरे दौर से गुजर रहा है. देश में जो नए कानून लाए जा रहे हैं, इससे देश आगे नहीं, पीछे जा रहा है.देश में इस समय महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन इनकी और ध्यान देने कि बजाय सरकार नए कानून लाकर जनता को परेशान करना चाह रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश कि भाजपा सरकार दो साल पूरे होने का जश्न मना रही है, लेकिन कितने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी ये नहीं बता पा रही है.

वीडियो.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक टीम बनाकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर लोगों से सम्पर्क स्थापित करवाया जाएगा. जो कांग्रेस कार्यकाल में हुए कामों का ब्यौरा देंगे. पूर्व मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र कि बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से ऐसे कामों का उद्घाटन करवा दिया गया है जिनका उन्होंने दो साल पहले ही उद्घाटन करवा दिया था. नगरोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, एमबीए कॉलेज, डिग्री कॉलेज सहित कई ऐसे संसथान हैं जो उनके कार्यकाल में नगरोटा को मिले, लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि पिछले दो साल से नगरोटा बगवां में कोई भी काम नहीं हुआ है.

जीएस बाली ने अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया. उन्होंने 2007 में छात्रों को निशुल्क यात्रा करने का प्रावधान किया था और आज उनकी नकल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कर रहे हैं.

पढ़ेंःशिमला में साल की पहली बर्फबारी, सफेद फाहों के बीच झूमे पर्यटक

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details