हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मेयर रजनी ब्यास बोलीं: सीएम से मुलाकात को दिया जा रहा है बेवजह तूल - himachal pradesh news

पूर्व मेयर रजनी ब्यास ने कहा कि सीएम जयराम ने समय दिया तो वह उनसे मिलने शिमला पहुंची थी. रजनी ब्यास ने कहा कि उनकी सीएम से मुलाकात को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता हूं और रहूंगी.

Former Mayor Rajni Beas, पूर्व मेयर रजनी ब्यास
फोटो.

By

Published : Apr 11, 2021, 8:00 PM IST

धर्मशाला:नगर निगम धर्मशाला के वार्ड 15 से नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद एवं पूर्व मेयर रजनी ब्यास का कहना है कि उनकी सीएम से मुलाकात को बेवजह तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अफवाहें फैलाने वालों पर वे मानहानी का दावा करेगी. रजनी ब्यास ने कहा कि उन्होंने वार्ड की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया था.

पूर्व मेयर रजनी ब्यास ने कहा कि सीएम जयराम ने समय दिया तो वह उनसे मिलने शिमला पहुंची थी. रजनी ब्यास ने कहा कि उनकी सीएम से मुलाकात को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता हूं और रहूंगी.

'वार्ड के कार्यों व समस्याओं को सीएम के समक्ष उठाने का निर्णय लिया था'

उन्होंने कहा कि वह पहले भी कांग्रेस के बैनर तले चुनाव जीती थी और इस मर्तबा भी उन्होंने कांग्रेस टिकट पर नगर निगम का चुनाव लड़ा है. रजनी ने कहा कि वार्ड के कार्यों व समस्याओं को सीएम के समक्ष उठाने का निर्णय लिया था, जिसके चलते सीएम कार्यालय से मिलने का समय मांगा गया था.

'कुछ लोग इसमें राजनीति करते हुए अफवाहें फैलाने में लगे हैं'

जब सीएम ऑफिस से समय दिया गया तो उन्होंने सीएम से मुलाकात करके वार्ड की समस्याओं को उठाया है, लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति करते हुए अफवाहें फैलाने में लगे हैं. पूर्व मेयर एवं कांग्रेस पार्षद रजनी ब्यास ने कहा कि उनकी सीएम से मुलाकात को कुछ लोग अन्यथा ले रहे हैं और झूठी अफवाहें फैलाकर कुछ लोग कांग्रेस और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मनाली की शलीन पंचायत में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details