धर्मशाला: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरान शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी पर तंज कसा कहा कि जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 पर मैडम (सोनिया गांधी) खामोश क्यों हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जहां इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी और प्रियंका ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है.
भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ही कश्मीर को विवादित बनाया है और अनुच्छेद- 370 की वजह से ही कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिला. शिवराज चौहान ने कहा कि कांग्रेस में जहां परिवारवाद व वंशवाद की राजनीति हावी है, वहीं भाजपा स्वभाविक लीडरशिप देश को दे रही है. कश्मीर पर अनुच्छेद- 370 क्यों थोपी गई थी, इसका कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.