हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान का सोनिया गांधी पर तंज, बोले- 370 पर खामोश क्यों हैं मैडम - Shivraj Singh taunts Sonia Gandhi

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिमाचल दौरे पर हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जहां इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी और प्रियंका ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हिमाचल दौरे पर

By

Published : Aug 20, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 5:34 PM IST

धर्मशाला: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरान शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी पर तंज कसा कहा कि जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 पर मैडम (सोनिया गांधी) खामोश क्यों हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जहां इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी और प्रियंका ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है.

भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ही कश्मीर को विवादित बनाया है और अनुच्छेद- 370 की वजह से ही कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिला. शिवराज चौहान ने कहा कि कांग्रेस में जहां परिवारवाद व वंशवाद की राजनीति हावी है, वहीं भाजपा स्वभाविक लीडरशिप देश को दे रही है. कश्मीर पर अनुच्छेद- 370 क्यों थोपी गई थी, इसका कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.

वीडियो

ये भी पढ़ें: हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़कर खुद फ्यूज लगा रहे ग्रामीण, जोखिम में जिंदगी

शिवराज चौहान ने कहा कि विस चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ करने और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जिन राज्यों में हमारी सरकारें बनेगी, वहां 10 दिनों में किसान कर्ज माफी की जाएगी, अन्यथा सीएम इस्तीफे दे देंगे.

शिवराज चौहान ने कहा कि आठ माह का समय बीत चुका है, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तो इस्तीफा नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस के जहाज से कप्तान ही इस्तीफा देकर चलते बने. उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवाद ही कांग्रेस के पतन का प्रमुख कारण है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details