हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! पूर्व सीएम शांता कुमार ने सरकार से की लॉकडाउन लगाने की मांग

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार को ठोस निर्णय लेकर प्रदेश में लॉकडाउन लगा देना चाहिए. इसके साथ ही शांता कुमार ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला है.

former CM shanta kumar
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार

By

Published : May 3, 2021, 4:08 PM IST

Updated : May 3, 2021, 4:15 PM IST

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की अपील की है. शांता कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिले की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है जो चिंताजनक है. ऐसे में सरकार को ठोस निर्णय लेकर लॉकडाउन लगा देना चाहिए और जिस तरह से आए दिन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ये सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. अब सरकार के लॉकडाउन लगा देना चाहिए.

विपक्ष पर करारा हमला

हिमाचल प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है देश और प्रदेश अति भयंकर दौर से गुजर रहा है. सबसे बड़ा दुर्भाग्य हिमाचल की राजनीति को भी कहीं न कहीं कोरोना हो रहा है. कुछ विपक्षी नेता आलोचना और कठोर भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ नेता मीठे शब्दों में सुझाव दे रहे हैं वो धन्यवाद के पात्र हैं.

शांता कुमार ने कहा कि 'एक नेता ने कहा सारे संकट के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं. एक नेता ने कहा सरकार झूठ बोल रही है. एक नेता ने कहा सरकार ने जनता को धोखा दिया है. इन शब्दों से प्रदेश का मनोबल टूटता है. आज की परिस्थिति में मनोबल को बनाये रखना सबसे जरूरी है. मनोबल टूटने से कई नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं'.

इतिहास का सबसे बड़ा संकट

उन्होंने कहा कि मोदी से लेकर जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर सब कुछ कर रहे हैं. क्या नहीं कर रहे लेकिन एक बात सब याद रखें. यह संकट मनुष्य इतिहास का सबसे बड़ा संकट है. कमियां रह रही हैं रहेगी भी. आवश्यकता इस बात की है कि एक जुट होकर सब इस संकट का मुकाबला करने के लिए आगे आएं.

ये भी पढ़ें:नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, भुंतर में प्लांट से हर दिन 400 सिलेंडर की होगी आपूर्ति

ये भी पढ़ें:टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

Last Updated : May 3, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details