धर्मशाला: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्य्क्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. नड्डा प्रदेश के बिलासपुर जिले से सम्बंध रखते हैं और कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर आए हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिमाचल आए हैं. खुशी की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हिमाचल जैसे छोटे राज्य के नेता जेपी नड्डा आसीन हुए हैं. शांता ने प्रेस बयान में कहा कि वह 9 अक्टूबर को मंडी में नड्डा का अभिनंदन करने जाएंगे. शांता ने कहा कि नड्डा बाल्यकाल से ही समाजसेवा में जुट गए थे.