पालमपुर: पूर्व सीएम शांता कुमार और उनका परिवार कोरोना की चपेट में आया है. शांता कुमार की पत्नी इस समय टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम शांता कुमार के निजी सुरक्षा अधिकारी व निजी सचिव सहित उनकी दो पोतियां भी कोरोना पॉजिटिव आयी हैं.
शांता कुमार परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, सीएम जयराम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - शांता कुमार कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शांता कुमार व अन्य होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शांता कुमार के परिवार के कोरोना की चपेट में आने पर चिंता जताई है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
शांता कुमार व अन्य होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शांता कुमार के परिवार के कोरोना की चपेट में आने पर चिंता जताई है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम जयराम ने लिखा है... 'हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जी के परिवार सहित कोरोना पॉज़िटिव आने का समाचार हम सबके लिए बेहद चिंताजनक है. मैं देवभूमि हिमाचल के देवी देवताओं से आपके एवं परिवारजनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं''
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, शुक्रवार को प्रदेश में 623 लोग हुए स्वस्थ