हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर वापसी के लिए बॉर्डर पर हिमाचलियों की भीड़ पर शांता चिंतित

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने सड़कों पर अधिक भीड़ दिखाई देने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के कारण मिली सफलता को संभालकर रखने के लिए और अधिक सावधानी की जरूरत है.

Shanta Kumar concern over relaxation period in curfew
Shanta Kumar concern over relaxation period in curfew

By

Published : Apr 29, 2020, 5:22 PM IST

पालमपुर: बाजार खोले जाने का निर्णय, कर्फ्यू में ढील की अवधि को बढ़ाना, बाजारों में जमघट, सड़कों पर वाहनों की कतारें ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को चिंतित करने लगी हैं. ऐसे में शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में हिमाचल सफलता के साथ आगे बढ़ा है. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जनता को बहुत-बहुत बधाई, लेकिन थोड़ी सी दी गई छूट के कारण अधिक भीड़ लगने लगी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक बार फिर से इस पर तुरंत पुर्नविचार करें.

वीडियो.

शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश सीमा पर बाहर से आने वालों का जमघट लगने लगा है. इतने लोगों की जांच संभव नहीं है. उन्हें 14 दिन घर पर ही रहने को कहा जा रहा है. वे एकांत में रहने के लिए नहीं आए हैं. ऐसे में नियमों का पालन संभव नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पालमपुर की सड़कों पर अधिक भीड़ दिखाई दे रही है. बाहर से आने वालों का प्रवेश प्रतिदिन इतना हो कि उनकी पूरी जांच हो सके और उन्हें नियम के अनुसार क्वारंटाइन किया जा सके. हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के कारण मिली सफलता को संभालकर रखने के लिए और अधिक सावधानी की जरूरत है. शांता कुमार ने कहा कि आज की भीड़ व असावधानी से चिंतित हुआ हूं.

गौरतलब है कि लंबे समय से दूसरे प्रदेशों में कार्यरत और अध्ययनरत प्रदेश से संबंधित लोग बड़ी संख्या में पिछले 2 दिनों में प्रदेश में आए हैं. प्रदेश की सीमाओं में पहुंचने वाले इन लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं, बाजार खुलने के बाद बाजारों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना में भी कोताही हो रही है. इन्हीं बातों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पुनर्विचार का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:स्पेशल: नशा करने वालों के लिए अधिक खतरनाक है कोरोना वायरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details