हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल ने विपक्ष को दी नसीहत, कहा- विपक्ष करे अपना काम, शिमला से सरकार भी चलेगी और सचिवालय भी - Former CM Dhumal gave advice to the opposition

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने विपक्ष को अपना काम करने की नसीहत दी है. धूमल ने कहा कि विपक्ष का जो काम है, विपक्ष वहीं काम करे.

Former CM Dhumal gave advice to the opposition
पूर्व CM धूमल ने विपक्ष को दी नसीहत

By

Published : Feb 6, 2020, 5:37 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश सरकार के दिल्ली चुनाव में व्यस्त होने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने विपक्ष को अपना काम करने की नसीहत दी है. धूमल ने कहा कि विपक्ष का जो काम है, विपक्ष वहीं काम करे. प्रेम कुमार धूमल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सीनियर एडवोकेट स्वर्गीय लाला छबील दास की याद में आयोजित हिमाचल प्रदेश अधिवक्ता प्रीमियर लीग के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे.

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने सरकार शुक्रवार को धर्मशाला आने वाली है. धूमल ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में प्रचार का अंतिम दिन है. शिमला से प्रदेश सरकार भी चलेगी और सचिवालय भी चलेगा. धूमल ने कहा कि सवाल उठाने के बजाय विपक्ष अपना काम करें, जो उन्हें करना है.

वीडियो.

वहीं, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि गुरुवार दिल्ली में प्रचार का अंतिम दिन है, कल सरकार शिमला पहुंच जाएगी. प्रदेश सरकार भी चलेगी और सचिवालय भी चलेगा. विपक्ष अपना काम करे, जो उन्हें करना है. मुख्यमंत्री वापिस आकर विपक्ष के सवालों का खुद पूरा जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें: ऊना च रेलवे री जमीन होनी नीलाम, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ABOUT THE AUTHOR

...view details