हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम शान्ता कुमार बोले: विधानसभा के प्रवेश द्वार हुई घटना से हिमाचल पूरे देश में हुआ बदनाम - Himachal latest news

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि राज्यपाल किसी पार्टी का नहीं होता. प्रदेश में संवैधानिक प्रमुख के रूप में वह भारत के संविधान का प्रतीक होता है. राज्यपाल से दुर्व्यवहार भारत के संविधान का अपमान है. पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायक क्षमा मांग लेगे तो उनका कद छोटा न होकर बड़ा होगा.

शान्ता कुमार
फोटो

By

Published : Mar 3, 2021, 6:50 PM IST

पालमपुरः हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि हिमाचल विधान सभा के प्रवेश द्वार पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ हुए दुर्व्यवहार से और उसके बाद होने वाली सभी घटनाओं से बहुत अधिक आहत हुए है. हिमाचल के इतिहास में इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पहली बार घटी है.

राज्यपाल से दुर्व्यवहार संविधान का अपमान

शांता कुमार ने कहा कि राज्यपाल किसी पार्टी का नहीं होता. प्रदेश में संवैधानिक प्रमुख के रूप में वह भारत के संविधान का प्रतीक होता है. राज्यपाल से दुर्व्यवहार भारत के संविधान का अपमान है. शांता कुमार ने कहा कि आज से 50 साल पहले मैं पहली बार हिमाचल विधान सभा का सदस्य बना था. डॉ. परमार मुख्यमंत्री थे. हिमाचल विधान सभा अपने अच्छे व्यवहार के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध थी. इस बार इस घटना ने हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में बदनाम किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से दूरभाष पर बात की है व उनसे आग्रह किया है कि राज्यपाल से दुव्यर्वहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. वह कांग्रेस विधायकों को इसके लिए क्षमा याचना के लिए कहें.

प्रदेश में विरोध प्रदर्शन व पुतले जलाए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायक क्षमा मांग लेंगे तो उनका कद छोटा न होकर बड़ा होगा. शांता कुमार ने कहा पूरे प्रदेश में इस पर विरोध प्रदर्शन और पुतले जलाए जाने की घटना और भी दुर्भाग्यपूर्ण है. एक अपराध को ठीक ठहराने के लिए और भी अधिक अपराध हो रहे हैं. उन्होंने वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में पहल करें और हिमाचल को इस बदनामी से बचाएं.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details