पालमपुरःहिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पूरा हिमाचल कोरोना से पीड़ित है. परन्तु कांगड़ा जिला सबसे अधिक पीड़ित है. इसका सबसे बड़ा कारण है पिछले महीने 3 हजार से अधिक शादियां हैं. शादी समारोहों के लिए लोगों को खबरदार किया गया था, लेकिन कोई संभला नहीं. नियम तोड़े गए कई जगह धामें की गई और अब परिणाम सामने है.
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर ही इतना पीड़ित कर रही है. अब तीसरी भी आना बाकी है. सरकार और जनता को बहुत अधिक सावधान होने की आवश्यकता है. शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व कुछ और दानी बहुत मदद कर रहे हैं. बहुत से समाजसेवी विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार से सेवा में लगे हुए हैं. सबका हम बहुत बहुत धन्यवाद करते है.