नूरपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और सरकार अपने स्तर पर इसे काबू करने और मरीजों के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने अपने नर्सिंग कॉलेज जो कि मलकवाल में स्थित है उसको कोविड सेंटर बनाने के लिए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को पत्र लिखा है.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वो संकट की इस घड़ी में हर वो मदद करने के लिए तैयार हैं जो इस वक्त की जा सकती है. इसी के तहत उन्होंने अपने नर्सिंग कॉलेज को 100 बिस्तर का कोविड सेंटर बनाने के लिए पत्र भेजा है.
'कॉलेज शहरी आबादी से दूर है और एक आदर्श कोविड सेंटर होगा'
उन्होंने कहा कि उनका कॉलेज शहरी आबादी से दूर है और एक आदर्श कोविड सेंटर होगा. उन्होंने कहा कि वो अपने कॉलेज की पचास प्रशिक्षित नर्सिज भी देंगे जो इन मरीजों की देखभाल करेंगी. उन्होंने सभी मरीजों के लिए खाने पीने तक की व्यवस्था करने की बात कही.
'मास्क पहनने के साथ समय-समय पर अपने हाथों को साफ करते रहें'
वन मंत्री राकेश पठानिया के अपने कॉलेज को कोविड सेंटर बनाने के कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वहीं, पठानिया ने सभी से अपील की है कि इस महामारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकला जाए और मास्क पहनने के साथ समय-समय पर अपने हाथों को साफ करते रहें.
ये भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल