नूरपुर/कांगड़ा:नूरपुर को जिला बनाना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और नूरपुर को जिला बनाने के बाद ही मैं चुनावों में वोट मांगने आऊंगा. यह कहना है वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया का.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को गुरचाल पंचायत का दौरा करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने नूरपुर में एडिशनल एएसपी कार्यालय खुलवाया, जिला राजस्व कार्यालय खोलना, ट्रांसपोर्ट का जिला नूरपुर बनना उनकी देन है और नूरपुर को पूर्ण जिला का दर्जा भी वो चुनावों से पहले नूरपुर को दिलाएंगे.
गौरतलब है कि राकेश पठानिया नूरपुर को जिला बनाने की लड़ाई लंबे समय से लड़ते आ रहे है. विधायक रहते और पूर्व विधायक रहते वो जिला बनाने की लड़ाई हर मंच पर लड़ते आ रहे है, लेकिन इस बार परिस्थियां कुछ अलग है. अभी हाल ही में नगर निगम चुनावों में उन्हें धर्मशाला का प्रभारी भी बनाया गया था और वहां भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की.