धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों को इको टूरिज्म और खेल नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया गया है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सके. जिससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं मिल सके. रविवार को राकेश पठानिया ने धर्मशाना कि भागसूनाग, मैक्लोडगंज, फरसेटगंज में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बजट में भी धर्मशाला पर विशेष फोक्स किया गया है.
टूरिस्ट सीजन से पहले पर्यटकों को मिलेगी रोपवे की सुविधा
आगामी टूरिस्ट सीजन से पहले रोपवे की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी. इसके अतिरिक्त पार्किंग की बेहतर सुविधा के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 334 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं. इसके अतिरिक्त 296 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्लान तैयार किया जा रहा है.
181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर
पठानिया ने कहा कि 181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. 41 करोड़ की 6 परियोजनाओं की निविदाएं आमन्त्रित की गई हैं. जिनका कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 74 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विभागों के साथ कनवरजेंस कर 10 परियाजनाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है.
41.74 करोड़ रुपये की लागत से जीआईएस वेब पोर्टल, धर्मशाला स्मार्ट सिटी वेबसाईट, ई-नगरपालिका, भूमिगत डस्टबिन, समावेशी स्मार्ट सड़कों, स्मार्ट क्लासरूम, रूफटॉप सोलर प्लांट और रूटजोन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं.
दलाई लामा मंदिर पार्किंग कार्य प्रगति पर