हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैजनाथ में राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का वन मंत्री राकेश पठानिया ने किया शुभारंभ - kangra latest news

बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर राकेश पठानिया ने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का हिस्सा हैं और हमारी आस्था के प्रतीक हैं.

forest-minister-rakesh-pathania-launched-by-shivaratri-festival-in-baijnath
फोटो

By

Published : Mar 11, 2021, 6:53 PM IST

बैजनाथ: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि बैजनाथ अपने नैसर्गिक सौंदर्य व अन्य पर्यटक गतिविधियों के लिए विश्व विख्यात है और सरकार यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाकर बैजनाथ को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने को दिशा में प्रयास कर रही है.

वन मंत्री राकेश पठानिया ने गुरुवार को बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि उत्तराला-होली सड़क मार्ग की फॉरेस्ट क्लीयरेंस एवं अन्य औपचारिकताओं के बहुत नजदीक हैं और वर्ष के अंत तक इसके पूर्ण होने की उम्मीद है. पठानिया ने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं और सरकार पर्यटन की दृष्टि से यहां सुविधाओं का सृजन कर रही है, ताकि लोगों इस क्षेत्र में भी स्वरोजगार के वेहतर अवसर प्राप्त हो सकें.

वीडियो.

वन मंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की दी बधाई

वन मंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का हिस्सा हैं और हमारी आस्था के प्रतीक हैं. उन्होंने मेला समिति को कोविड संक्रमण को देखते समारोह के आकार को कम कर भव्य और गरिमापूर्ण आयोजन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम अभी कोरोना से मुक्त नहीं हुए हैं. हमारी सजगता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए तीन मंत्रों से हम बचे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी में सजग सरकार और सजग नेतृत्व से देश में कोरोना का जायदा प्रभाव नहीं हुआ. सरकार के ईमानदार प्रयास और मेहनत से देशवासी सुरक्षित रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व जब कोरोना संक्रमण आया था उस समय किसी को संक्रमण के बारे कुछ जानकारी नहीं थी. देश में मास्क और पीपी किट आयात होकर आते थे. हिमाचल में भी केवल 18 वेंटिलेटर थे. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के ईमानदार प्रयासों से आज भारत दुनिया के 118 देशों को मास्क और पीपी किट इत्यादि निर्यात कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भी 560 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने की यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है पूरी दुनिया कोविड संक्रमण रोकथाम के लिये लगाई जाने वाली 3 वैक्सीन में 2 भारत में बनी हैं.

ये की घोषणाएं

वन मंत्री ने बैजनाथ में स्टेडियम में विकास और सुधार के लिए 50 लाख, बीड में वन विभाग के रेस्ट हाउस को 60 लाख, एक अन्य रेस्ट हाउस को 20 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ततवानी बैजनाथ का प्रमुख पर्यटन स्थल है और वन विभाग इसके सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रुपये व्यय कर रहा है. उन्होंने इसके लिए अतिरिक्त 30 लाख देने और बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 15 खेल मैदानों के लिए 2-2 लाख देने भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बैजनाथ की 6 अन्य सड़कों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस दे दी गयी है ताकि लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सके.

शिव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में लिया हिस्सा

इससे पहले वन मंत्री ने बैजनाथ रेस्ट हाउस से शिव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और शिवरात्रि के पावन पर्व ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में पूजा अर्चना की और इस अवसर पर उन्होंने विकासात्मक प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन भी किया.

इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक, मुलख राज प्रेमी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाशिवरात्रि पर्व के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि लोगों की अटूट आस्था से जुड़ा पर्व है और कोविड-19 संक्रमण के कारण इसके स्वरूप को छोटा कर जनभावनाओं के अनूरूप गरिमापूर्ण रूप में आयोजित करने का प्रयास किया गया है. उन्होंके कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है.

पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि: बाबा भूतनाथ के दरबार में हाजिरी भर विदा हुए बड़ा देव कमरूनाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details